salman khan

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। दरअसल, सलमान साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfather) में नजर आएंगे। हालांकि बॉलीवुड के भाईजान ने कुछ तेलुगु रीमेक पर काम किया है, लेकिन आगामी फिल्म साउथ इंडस्ट्री में उनका ऑफिसियल डेब्यू होगा।

चिरंजीवी ने फिल्म में सलमान का स्वागत एक फूलों के गुलदस्ते से किया और साथ में एक तस्वीर के साथ प्यारा नोट भी ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “गॉडफादर पर आपका स्वागत है, भाई सलमान खान! आपकी एंट्री ने सबके अंदर एनर्जी भर दी है और एक्साइटमेंट लेवल और बढ़ गया है। आपके साथ स्क्रीन साझा करना एक बड़ी ही खुशी की बात है। निस्संदेह आपकी उपस्थिति दर्शकों को वह जादुई किक देगी।”

फिल्म ‘गॉडफादर’ मलयालम फिल्म ‘लुसिफर’ (Lucifer) का रीमेक है। इसमें सलमान कैमियो रोल निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में मोहनलाल (Mohanlal), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और मंजू वारियर (Manju Warrier) ने मुख्य भूमिका निभाई है। गॉडफादर एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्देशन मोहन राजा (Mohan Raja) ने किया है। यह फिल्म कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी, जयम कंपनी और एनवीआर सिनेमा एलएलपी द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है।

Join Telegram

Join Whatsapp