tej-pratap-yadav

RJD (राष्ट्रीय जनता दल) ने अपने कार्यालय सचिव चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह को हटा दिया है। जानकारी है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उन्हें कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में पदमुक्त कर दिया है। इसको लेकर लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह को सम्मानित करते हुए फोटो पोस्ट किया है और उनसे जुड़ी बातें लिखी हैं।

जगदानंद के अनुशासन को तेजप्रताप शुरू से ही नापसंद करते आए हैं। वह इसे कार्यकर्ताओं के हक में नहीं मानते हैं। हफ्तेभर पहले जब जगदानंद ने चंदेश्‍वर को उनके पद से हटा दिया तो तेजप्रताप ने फेसबुक पर पोस्‍ट लिखकर विरोध जताया। चंदेश्‍वर की तरफदारी करते हुए कहा कि 28 वर्षों तक राजद को अपना सबकुछ देने वाले चंदेश्‍वर प्रसाद को चाचा जगदानंद सिंह ने बिना किसी कारण के पार्टी से निकाल दिया। तेजप्रताप ने लिखा है कि बचपन से ही वह चंदेश्‍वर प्रसाद को देखते आ रहे हैं। लालू प्रसाद और राजद के प्रति उनका प्रेम निस्‍वार्थ रहा है। उन्‍होंने किसी पद की लालसा नहीं की। बुरे वक्‍त में भी पार्टी के साथ खड़े रहे किंतु बहुुत तकलीफ हुई जब देखा क‍ि वह किस तरह से तानाशाही के शिकार रहे हैं।

तेजप्रताप ने जगदानंद के फैसले से असहमति जताते हुए चंदेश्‍वर को सबसे वफादार कार्यकर्ता बताया औरा कहा कि बिना गलती के एक झटके में बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया। उन्‍होने कहा कि वह ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp