jija sali

झारखंड के कोडरमा जिले साली के प्रेम में पागल जीजा की सास ससुर द्वारा हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी दंपति ने मृतक को अपनी बेटी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। कांड को छुपाने के लिए आरोपियों ने दामाद का शव रेलवे लाइन पर डाल दिया। घटना जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के मूरकमनाई पंचायत अंतर्गत बेला गांव में बीते शुक्रवार रात हुई।

बताया जाता है कि कोडरमा जिले कादोडीह पंचायत के केतरूसिंघा निवासी 25 वर्षीय सोनू यादव जमशेदपुर में ट्रक ड्राइवर का काम करता था। मृतक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं। वह होली मनाने के लिए कुछ दिन पहले ही घर आया था। इसी दौरान वह अपनी ममेरी साली से मिलने बेला गांव चला गया। वहां रात में अपनी साली के साथ समय बिता रहा था।

इसी दौरान युवती के पिता ने जीजा साली को आपत्तिजनक स्थिति मे पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद सोनू भागने लगा। लेकिन साली से प्रेमिका बनी युवती के पिता ने परिजनों के साथ मिलकर उसे घेर लिया। सबने मिलकर तेज धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने को लेकर युवक के शव को पास के रेलवे ट्रैक पर ले जाकर रख दिया।

अगले दिन बेला रेलवे ओवरब्रिज के समीप रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 35/21 के पास एक युवक का शव ग्रामीणों ने देखा। युवक के दाहिने कनपटी के पास धारदार हथियार से 5 बार वार किया गया था। जख्म के गहरे निशान बता रहे थे कि उसका ब्रूटल मर्डर किया गया था। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई।

जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के मामा ससुर हीरालाल यादव व उसके परिजनों से भी पूछताछ की। एक परिवार के लोगों के बयान मे अंतर होने पर पुलिस को कुछ संदेह हुआ। उसके बाद पुलिस ने हीरालाल यादव, उसकी पत्नी और बेटी को पूछताछ के लिए थाना लाया। जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो हीरालाल यादव टूट गया और अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

Join Telegram

Join Whatsapp