ekana-stadium

उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब कोई मुख्यमंत्री लगातार दूसरी बार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा हो। साल 2017 में उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ बीजेपी ने जीत हासिल की और योगी आदित्यनाथ ने यूपी के CM पद की शपथ ली थी। लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में योगी का जयदू चला और वो फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। योगी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

योगी के इस शपथ समाहरो को बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित किया जायेगा। इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए एयरपोर्ट से लेकर इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। 105 वर्टिकल गार्डन बनाए जा रहे हैं। इकाना स्टेडियम के आसपास 3000 गमले लगाए गए हैं। इसके अलावा कालिदास मार्ग, विक्रमादित्य मार्ग, वीआईपी गेस्ट हाउस, एयरपोर्ट व इाकाना के आस पास भी काफी संख्या में गमले लगाए जा रहे हैं।

जिले के नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी खुद अपनी निगरानी में साफ सफाई व सजाने संवारने का काम करवा रहे हैं। नगर आयुक्त ने बताया कि 25 मार्च तक नियमित साफ सफाई पूरी कर ली जाएगी। एयरपोर्ट से स्टेडियम तक केरस्ते को पूरी तरह सजा दिया जायेगा। साथ ही बता दें कि, नगर निगम 58000 वर्ग फुट में वॉल पेंटिंग बना रहा है। एल्डिको कॉलोनी, रायबरेली रोड सहित शहीद पथ के विभिन्न किनारों पर, रमाबाई रैली स्थल के आसपास, एयरपोर्ट के पास तथा शहीद पथ के पास भी वॉल पेंटिंग कराई जा रही है।

आपको बता दें कि स्टेडियम के क्षेत्र को 10 ब्लॉक में बांटकर साफ-सफाई करायी जा रही है। जिसमें नगर आयुक्त ने 10 जोनल अधिकारी लगाए हैं और 286 सफाई कर्मचारी। शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए विभिन्न स्थानों पर 70 होर्डिंग लगाई जाएंगी। इनमें दो गुणे दो साइज की 27 होर्डिंग तथा चार गुणे 2 साइज की 42 होर्डिंग लगाई जाएंगी। इनसब के साथ साथ सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां की सुरक्षा व्यवस्था की कड़ाई से इंतेज़ाम हो रहा है।

Join Telegram

Join Whatsapp