लोगों की सबसे ज्यादा पसंदीदा और भरोसेमंद फ़ोन कंपनी Samsung बहुत जल्द ही अपने यूजर्स के लिए अपनी गैलेक्सी M सीरीज के नए स्मार्टफोन करने वाली है। Samsung की Galaxy M53 5G जल्द ही लॉन्च हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग सारे स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा लीक ख़बरों के द्वारा हो गया था। इसी कड़ी में अब फोन के चार्जर और 5G कनेक्टिविटी को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।
टिप्स्टर योगेश ब्रार की मानें तो कंपनी इस फोन के साथ चार्जर नहीं देगी। जोकि यूज़र्स के लिए बड़े सदमे से कम नहीं है। वहीं, इस फोन में आपको 5G कनेक्टिविटी के लिए 10 से ज्यादा बैंड मिलेंगे। फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ Super AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। Samsung का यह अपकमिंग फोन 8जीबी रैम और 128जीबी/256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ मार्किट में आएगा।
प्रोसेसर की बात करें तो फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो स्नैपर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है।
साथ ही कंपनी इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी दे रहा है। जोकि 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बता दें कि यह फ़ोन काफी रूप से Samsung की Galaxy M62 जैसा हो सकता है। Galaxy M53 5G ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड One UI 4.1 पर काम करेगा।