The Kashmir Files

द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 18 मार्च को 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद, इस फिल्म ने अब 200 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश करके इतिहास रच दिया है। ये फिल्म अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के लाइफ टाइम कलेक्शन को भी पार कर चुकी है। वहीं, महामारी काल में रिलीज हुई फिल्मों में से ‘द कश्मीर फाइल्स’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी मूवी बन गई है। अबतक इस फिल्म ने 228.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

खास बात ये भी है कि यह फिल्म महज 14 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी, लेकिन अब ये 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस फिल्म की सक्सेस को देखने के बाद फिल्म मेकर्स ने इसे अन्य चार रीजनल भाषाओं तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डब करने का फैसला किया है। इस फिल्म ने उन सभी लोगों की भावनाओं को छुआ है जो मानवता में विश्वास करते हैं।

द कश्मीर फाइल्स 1990 में तत्कालीन जम्मू और कश्मीर में पलायन करने वाले कश्मीरी पंडितों पर आधारित है। विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) द्वारा लिखित और निर्देशित, फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर और अन्य कलाकार हैं।

Join Telegram

Whatsapp