योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उत्तर प्रदेश की दोबारा कमान संभालते ही आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश नई कैबिनेट की पहली बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है की कोरोना काल से शुरू की गई फ्री राशन योजना (Free Ration Scheme) को तीन महीने के लिए बढ़ाया जायेगा। प्रदेश में फ्री राशन योजना को 30 जून 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह योजना प्रति परिवार प्रति माह एडिशनल पांच किलोग्राम अनाज प्रदान करती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश में लोक कल्याण हेतु संचालित ‘निःशुल्क राशन वितरण’ को अगले तीन माह तक और बढ़ाने का निर्णय आपकी सरकार ने लिया है।” सीएम योगी ने कहा, “अप्रैल 2020 से लेकर मार्च 2022 तक लगभग 15 महीनों तक इस योजना का लाभ सभी को देश के अंदर प्राप्त हुआ। उत्तर प्रदेश के अंदर 15 करोड़ लोग इसका लाभ लेते थे।”
इस मुफ्त राशन कार्यक्रम ने उत्तर प्रदेश में भाजपा की सत्ता में वापसी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। योगी आदित्यनाथ पांच साल का पूरा कार्यकाल पूरा करने के बाद सत्ता में वापसी करने वाले उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। इस योजना के तहत यूपी के 15 करोड़ जनता को, अंत्योदय परिवार को 35 किलो खाद्यान्न, पात्र गृहस्थी के परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न प्राप्त होता है। इसके साथ ही प्रत्येक परिवार को 1 किलो दाल, 1 किलो रिफाइंड तेल, 1 किलो आयोडाइज्ड नमक भी उपलब्ध कराया था।