SpiceJet

उड़ान (UDAN) योजना के तहत प्रदेश के छोटे छोटे शहरों को जोड़ा जा रहा है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोरखपुर-वाराणसी उड़ान (Gorakhpur-Varanasi Flight) सेवा का उद्घाटन किया। 78 सीटों वाली इस उड़ान को गोरखपुर और वाराणसी के बीच की दूरी तय करने में करीब 25 मिनट का समय लगेगा।

जारी शेड्यूल के अनुसार स्पाइसजेट (SpiceJet) एसजी 2949 विमान एयरपोर्ट से 8:55 बजे सुबह 20 यात्रियों को लेकर गोरखपुर के लिए उड़ान भरकर 9:45 बजे सुबह पहुंचा। एयरपोर्ट से गोरखपुर जाने वाले सभी विमान यात्रियों को बोर्डिंग पास के साथ एयरलाइंस कर्मियों द्वारा फूल के गुलदस्ते व मिठाई खिलाकर यात्रा का शुभारंभ किया।

वर्तमान में, राज्य में नौ हवाई अड्डे काम कर रहे हैं। चार साल पहले, राज्य में सिर्फ चार हवाई अड्डे केवल 25 गंतव्यों से जुड़े थे। अब देश भर के 75 गंतव्यों के लिए राज्य से उड़ानें उपलब्ध हैं। इस हवाई संपर्क में वृद्धि से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि राज्य में रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।

Join Telegram

Whatsapp