नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) में एग्जीक्यूटिव (कंबाइंड साइकिल पावर प्लांट-ओ एंड एम), एक्जीक्यूटिव (ऑपरेशंस- पावर ट्रेडिंग) और एक्जीक्यूटिव (बीडी पावर ट्रेडिंग) के पदों पर भर्ती निकली गयी है। उम्मीदवार आवेदन करने के लिए NTPC ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल है।
पदों का विवरण
यह भर्ती के माध्यम से 55 पदों को भरा जाएगा। जिनमें कार्यकारी (संयुक्त साइकिल पावर प्लांट-ओ एंड एम) के 50 पद के लिए हैं। कार्यकारी (संचालन- पावर ट्रेडिंग) के 4 पद और कार्यकारी (बीडी पावर ट्रेडिंग) का 1 पद है।
आवेदन फीस
आवेदन फीस सामान्य/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / एक्सएसएम श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन फीस के भुगतान से छूट दी गई है।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन :
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट ntpc.co.in पर जाएं।
- फिर होमपेज पर करियर पेज पर क्लिक करें।
- इसके बाद अब आवेदन फॉर्म को भरें।
- अब मांगी गयी डॉक्यूमेंट्स को भर सबमिट करें।
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकल कर रख लें।