vidyut jamwal

दुनिया के टॉप मार्शल आर्टिस्ट में से एक बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) अपनी पहली बायोपिक फिल्म में एक अहम भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दरअसल, उनकी नई फिल्म “शेर सिंह राणा” (Sher Singh Rana) का पोस्टर आउट हो गया है। इस फिल्म में विद्युत, शेर सिंह राणा का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के इस पहले पोस्टर ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर दी है।

विद्युत ने खुद सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को साझा किया। इस पोस्टर में बड़े-बड़े अक्षरों में अंग्रेजी में “शेर सिंह राणा” लिखा गया है और साथ ही एक तलवार भी दिखाई दे रहा है। इस पोस्टर में एक टैगलाइन भी है जिसमें लिखा गया है- शेर सिंह राणा वह है जिसने भारत के 800 साल पुराने गौरव, पृथ्वीराज चौहान की राख को वापस लाने के लिए सबसे खतरनाक यात्रा की है। एक अवास्तविक व्यक्ति की वास्तविक कहानी के साक्षी बनें।

शेर सिंह राणा एक धारदार थ्रिलर फिल्म होगी, जो रोमांचक और साजिशों से भरी होगी। इसका निर्माण भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के विनोद भानुशाली (Vinod Bhanushali), कमलेश भानुशाली, विशाल गुरनानी और मटरगश्ती फिल्म्स के विशाल त्यागी और मोहम्मद इमरान खान द्वारा किया जायेगा। इस फिल्म का निर्देशन नारायण सिंह (Narrayan Singh) करेंगे।

Join Telegram

Whatsapp