tina dabi

2016 बैच की IAS अधिकारी और UPSC टॉपर टीना डाबी (Tina Dabi), एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहीं हैं। राजस्‍थान कैडर की IAS अफसर टीना 2013 बैच के IAS प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) के साथ शादी के सात फेरे लेंगी। टीना और प्रदीप दोनों दूसरी बार शादी करेंगे। इनकी शादी 22 अप्रैल को होगी। बताया जा रहा है कि जयपुर के एक निजी होटल में पूरा फंक्‍शन होगा

टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। टीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी और प्रदीप गावंडे के साथ सगाई की तस्वीरें साझा कीं हैं, जिसमें टीना डाबी को लाल साड़ी पहने देखा जा सकता है, जबकि प्रदीप गावंडे को लाल कुर्ता और पैंट में देखा जा सकता है। टीना ने कैप्शन लिखा, “मैं वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुमने मुझे दिया।” इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग में फियांसे लिखा है।

बता दें की डाबी ने पहले अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) से शादी की थी, जो उसी साल UPSC परीक्षा में डाबी के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। दोनों ने मार्च 2018 में शादी की और अगस्त 2021 में कानूनी रूप से तलाक ले लिया। वहीं, प्रदीप गावंडे टीना से तीन साल बड़े हैं। उन्होंने 2013 में सिविल सर्विस की परीक्षा पास की थी। वह एक क्वालिफाइड डॉक्टर हैं और UPSC परीक्षा पास करने से पहले उन्होंने MBBS की डिग्री हासिल भी की है।

Join Telegram

Whatsapp