यूं तो सिनेमाजगत में एस. एस. राजामौली का नाम ही काफी है। पर उनकी फिल्म RRR सबकी उम्मीदों से ज्यादा कमाई करती दिख रही हैं। हर तरफ RRR की धूम नजर आ रही है। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी फिल्म का कमाल जारी है। पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद अब भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमा रही है। पहले वीकेंड में शानदार कमाई करने के बाद सोमवार को भी फिल्म की कमाई पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। इतना ही नहीं हिंदी बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म ने सोमवार को भी अच्छी कमाई की। इतना ही नहीं कोविड के दौरान किसी हिंदी फिल्म का भी आरआरआर जितना अच्छा कलेक्शन नहीं था।
तीन दिन में ही 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड बिजनेस करके इतिहास रच दिया है। 550 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी ‘RRR’ तीन दिन में दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म बन गई है।
ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई की रिपोर्ट के मुताबिक चौथे दिन यानी कि सोमवार को तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस में बहुत कम गिरावट आई है। केरल में कई थिएटर्स स्ट्राइक की वजह से बंद थे, लेकिन इसका फिल्म पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। वर्ल्डवाइड फिल्म पहले वीकेंड में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने पहले वीकेंड में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।