94वें ऑस्कर पुरस्कार (Oscar) में अभिनेता विल स्मिथ (Will Smith) द्वारा कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को थप्पड़ मरना काफी विवाद में रहा। इस थप्पड़ के बाद अब क्रिस रॉक के आने वाले स्टैंड-अप शो के लिए टिकटों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा गया है। क्रिस रॉक 30 मार्च से 1 अप्रैल तक बोस्टन के विल्बर थिएटर (Wilbur Theatre) में छह शो करेंगें।
एक सेकेंडरी टिकट बाज़ार Tick Pick ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “हमने क्रिस रॉक को रातों-रात देखने के लिए पिछले महीने की तुलना में अधिक टिकट बेचे।” कंपनी ने दावा किया कि रविवार रात से टिकट की कीमतों में वृद्धि हुई है, जो 18 मार्च को न्यूनतम 46 अमेरिकी डॉलर प्रति टिकट से बढ़कर न्यूनतम 411 अमेरिकी डॉलर हो गई है।
बता दें की ऑस्कर में रॉक ने स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) की फिल्म ‘G.I. Jane’ को लेकर मज़ाक उड़ाया था। उन्होंने जेडा के गंजेपन पर कमेंट करते हुए कहा कि गंजी होने की वजह से ही उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका मिला था। पत्नी का यूं मजाक बनना विल को पसंद नहीं आया और उन्होंने चलते शो में क्रिस को मुक्का मारकर अपनी नाराजगी भी जता दी। हालाँकि, बाद में उन्होंने अपनी इस हरकत के लिए माफ़ी भी मांगी।