indigo
indigo

कुछ दिन पहले हुए इंडिगो अधिकारी रूपेश के हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आपको बता दें बिहार के डीजीपी का कहना है कि हत्या के पीछे के वजहों को खोज लिया गया है. पुलिस असली अपराधियों तक बस कुछ कड़ियों को आपस में जोड़कर जल्द पहुंच जाएगी. डीजीपी ने ये भी कहा है कि एयरपोर्ट पर पार्किंग के ठेके को लेकर विवाद चल रहा था.

आश्चर्य की बात ये है कि पटना एयरपोर्ट पर स्टेशन मैनेजर के रूप में तैनात रूपेश कुमार सिंह की हत्या उनके घर के पास गोली मार कर की गई थी. आपको बता दें रूपेश, का उठना बैठना बिहार के रसूखदार लोगों में था. ऐसे में यह मामला काफी हाई प्रोफाइल बन गया था. अब जाकर पुलिस को इस मामले में अच्छी लीड मिली है. पुलिस का कहना है कि एयरपोर्ट पर पार्किंग को लेकर पिछले कुछ दिनों से उनका विवाद कुछ लोगों से चल रहा था. साथ ही पुलिस ने यह भी स्वीकार किया है कि हत्या के लिए बाहर से सुपारी किलर बुलाए गए थे. इस पूरे मामले की जानकारी सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी दी जा रही है.

इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है. टीम ने बिहार सरकार के लघु सिंचाई विभाग, जल संसाधन विभाग और लोक स्वास्थ्य के साथ अभियंत्रण विभाग में पूछताछ की थी. यहां के कई अधिकारियों के साथ रूपेश के संपर्क थे. पुलिस इस मामले में लगातार छापेमारी कर रही है. सुपारी किलर के तार बेगुसराय से जुड़े होने के संकेत भी मिले हैं.