rrb-ntpc

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती का रिवाइज्ड रिजल्ट (Revised Result) जारी कर दिया है। इस बार NTPC सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए 20 गुना अभ्यर्थियों (यूनिक) को पास किया गया है। बता दें कि, संशोधित रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जाना था लेकिन रेलवे ने एक सप्ताह पहले ही इसे जारी कर दिया है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए NTPC के कुल 35,281 पदों को भरा जायेगा।

आपको बता दें, एनटीपीसी भर्ती के सीबीटी-1 में प्रदर्शन के आधार पर वैकेंसी के 20 गुना यूनिक अभ्यर्थियों को पे-लेवल वाइज सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, जो अलग हैं। एनटीपीसी भर्ती में जिन अभ्यर्थियों को पहले सीबीटी-1 में पास घोषित किया गया था, वह पास ही रहेंगे।

और अब एनटीपीसी के विभिन्न पे-लेवल के पदों की दूसरे सीबीटी की परीक्षा मई से शुरू होगी। पे-लेवल 6 के पदों के सेकेंड स्टेज सीबीटी मई 2022 से शुरू होंगे। इसके बाद गैप देते हुए अन्य पे-लेवल के सेकेंड स्टेज सीबीटी परीक्षा करवाए जायेंगे।

मालूम हो कि, हजारों अभ्यर्थियों ने NTPC रिजल्ट के तरीके और ग्रुप डी भर्ती परीक्षा दो चरणों में कराने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। जिसने हिंसक रूप ले लिया था। जिसके बाद रेलवे ने अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार करने के लिए कमेटी का गठन किया था। आरआरबी सीबीटी-1 परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 के बीच हुई थी। अभ्यर्थियों की आपत्तियों के बाद जनवरी में जारी किए गए सीबीटी-1 रिजल्ट को रद्द कर दिया गया था।

Direct Link – RRB NTPC Revised Result

Patna Region Revised Result

Muzaffarpur Region Revised Result

RRB Ahmedabad, RRB Ajmer, RRB Allahabad, RRB Bangalore, RRB Bhopal, RRB Bhubaneswar, RRB Chandigarh, RRB Chennai, RRB Bilaspur, RRB Malda, RRB Guwahati, RRB Jammu, RRB Kolkata, RRB Mumbai, RRB Muzaffarpur, RRB Patna, RRB Ranchi, RRB Secunderaba, RRB Siliguri, RRB Thiruvananthapuram

Join Telegram

Whatsapp