कुछ कलाकार अपने एक्टिंग से लोगों के जेहेन पर अपनी ऐसी तस्वीर छोड़ जाते हैं जो जीवन भर उनके साथ-साथ रहती है। इन कलाकारों की लिस्ट में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार हैं जो आज हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनकी अदाकरी हमारे बीच जीवन भर उनकी याद बन कर रहती है। और इन्हीं कलाकारों में से एक हैं ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), जिन्हें हम Chintoo, Kapoor Sahab के नाम से भी जानते हैं। कैंसर के कारण आज वह हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी आने वाली अगली फिल्म हमारे जीवन में उनकी आखिरी याद बन कर बसने वाली है।
फिल्म ‘Sharmaji Namkeen’ ऋषि कपूर की आखरी फिल्म है जिसे उन्होंने अधूरा ही छोड़ दुनिया को अलविदा कह दिया। और इसके बाद परेश रावल द्वारा इस फिल्म को पूरा किया गया। जो जल्द ही थिएटर पर रिलीज़ होने वाली है। लेकिन इस फिल्म को लेकर रणबीर कपूर एक साथ उनकी पूरी फॅमिली और बॉलीवुड काफी उत्साहित हैं। जिसे हम नीतू कपूर द्वारा शेयर किये गए वीडियो में देख सकते हैं। जहां रणबीर कपूर से लेकर, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, करीना कपूर, अनन्या पांडेय सहित बॉलीवुड के कई Young Generation ने उनको उनके ही एवरग्रीन सांग ‘Om Shanti Om’ पर उसी स्टाइल में ट्रिब्यूट दिया है। जिसका वीडियो दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी Neetu Kapoor ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है।
शेयर किये गए इस वीडियो में ऋषि कपूर के बेटे, रणबीर कपूर और उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स के साथ, दिवंगत अभिनेता के एवरग्रीन सांग ‘Om Shanti Om’ पर डांस करते नज़र आ रहे हैं। बता दें कि, अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया के लिए ऋषि को श्रद्धांजलि दी गयी है। यह फिल्म ऋषि कपूर की आखिरी और अधूरी फिल्म है जिसे परेश रावल ने पूरा किया है। और यह फिल्म ऋषि कपूर के परिवार के लिए काफी खास है।
बता दें कि, ऋषि कपूर जब इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, उसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और उनका निधन हो गया। इसके बाद ऋषि कपूर के परिवार और मेकर्स ने फैसला लिया किया कि वह इस फिल्म को वहीं से आगे बनाएंगे जहां से ऋषि कपूर इसे छोड़ गए थे। जिसके बाद शर्मा जी के इस किरदार के लिए परेश रावल को चुना गया। इस फिल्म में फिल्म में जूही चावला भी नजर आने वाली हैं।