Sher Bahadur Deuba

भारत-नेपाल संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) ने दोनों देशों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाओं की शुरुआत की। नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। इस मौके पर देउबा ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

दोनों प्रधानमंत्रियों ने सबसे पहले बिहार के जयनगर (Jayanagar) से नेपाल के कुर्था (Kurtha) तक 35 किलोमीटर लंबी सीमा पार रेल लिंक का उद्घाटन किया और हैदराबाद हाउस में एक संयुक्त संबोधन में भारत की अनुदान सहायता के तहत निर्मित एक यात्री ट्रेन सेवा का भी उद्घाटन किया। उन्होंने संयुक्त रूप से भारत सरकार की लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत निर्मित नेपाल में “सोलू कॉरिडोर 132 केवी पावर ट्रांसमिशन लाइन और सबस्टेशन” का भी उद्घाटन किया। दोनों नेताओं ने नेपाल में संयुक्त रूप से RuPay की भी शुरुआत की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “प्रधानमंत्री देउबा और मैं हर तरह से व्यापार और सीमा पार संपर्क पहलों को प्राथमिकता देने पर सहमत हुए। जयनगर-कुर्था रेल लाइन की शुरुआत इसी पहल का हिस्सा है। इस तरह की योजनाएं दोनों देशों के बीच लोगों के सुचारू, परेशानी मुक्त आदान-प्रदान में एक बड़ा योगदान देंगी। हम नेपाल की हाइड्रोपावर विकास योजनाओं में भारतीय कंपनियों की अधिक भागीदारी के विषय पर भी सहमत हुए। यह खुशी की बात है कि नेपाल अपनी अतिरिक्त बिजली भारत को निर्यात कर रहा है। यह नेपाल की आर्थिक प्रगति में अच्छा योगदान देगा।”

Join Telegram

Whatsapp