एक्ट्रेस नीतू कपूर इन दिनों डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने किड्स’ को जज कर रही हैं। वह इस शो को नोरा फतेही और मर्जी पेस्टनजी के साथ को-जज कर रही हैं। यह शो डांस दीवाने का स्पिन ऑफ है जिसे माधुरी दीक्षित ने भी जज किया था। आपको बता दें कि हाल ही में इस शो की शूटिंग शुरू हुई है जिसमें नीतू कपूर ने भी हिस्सा लिया।
शूटिंग के दौरान का उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें नीतू नोरा के साथ उनके ही गाने डांस मेरी रानी पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाती नज़र आ रही हैं। 63 साल की उम्र में डांस के मामले में नोरा को टक्कर देतीं नीतू का यह अंदाज़ देख हर कोई हैरान है।
नीतू कपूर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘अपने फेवरेट्स के साथ उन्होंने Dance dewane juniors के सेट पर काफी फन किया। नीतू के इस डांस पर जहां अनिल कपूर ने फायर इमोजी शेयर की है’।