बुधवार को आयोजित ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में जो बाइडन (Joe Biden) ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही देश की पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली भारतीय अमेरिकी उपराष्ट्रपति के रूप में कमला हैरिस (Kamala Harris) ने शपथ ली. चेन्नई मूल की भारतीय प्रवासी माता और जमैका से ताल्लुक रखने वाले अफ्रीकी पिता की बेटी 56 वर्षीय हैरिस ने देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनकर इतिहास में नाम दर्ज कराया है.
इतनी ज्यादा संपत्ति की मालकिन है कमला हैरिस, जानकर आप भी दंग रह जायेंगे. कमला हैरिस ने पिछले साल अपना 2019 का रिटर्न जारी किया था. हैरिस और उनके पति ने 3.1 मिलियन डॉलर यानी 22.61 करोड़ रुपये दिखाई थी. इससे पहले साल 2018 में उन्होंने 1.89 लाख डॉलर यानी 1.31 करोड़ रुपये की इनकम दिखाई थी. कमला हैरिस और उनके पति डगलस की कुल संपत्ति साल 2019 में लगभग 2.8 मिलियन डॉलर (20.42 करोड़ रुपये) से 6.3 मिलियन डॉलर (45.95 करोड़ रुपये) हो गई.
डोनाल्ड ट्रंप बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए और व्हाइट हाउस से विदा लेते हुए फ्लोरिडा स्थित अपने स्थायी आवास ‘मार-आ-लागो एस्टेट’ के लिए विमान से रवाना हो गए. वैसे, ट्रंप ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि समारोह का हिस्सा नहीं बनेंगे. ट्रंप से पूर्व एंड्रयू जॉनसन ने 1869 में भी नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लिया था. ट्रंप राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर ‘मरीन वन’ से फ्लोरिडा के लिए रवाना हुए थे.