Nitish-Kumar

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है। इस आतंकी हमले में राज्य के दो प्रवासी मजदूर घायल हो गए हैं। सोमवार, 4 अप्रैल की देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में नीतीश ने घायल मजदूरों के लिए समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में आदेश जारी करते हुए लिखा कि, ‘जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों द्वारा बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले दो मजदूरों पर गोलीबारी की घटना दुखद है। स्थानिक आयुक्त को समन्वय स्थापित कर हमले में घायल दोनों मजदूरों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।’

सोमवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में बिहार के मजदूरों को निशाना बनाया गया। यहां आतंकवादियों ने दो पिता-पुत्र मजदूरों को अपनी गोली का निशाना बनाया। ंडिअ रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों पुलवामा जिले के लाजुरा में रहते थे। वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक पर हुए आतंकी हमले में CRPF के 2 जवान घायल हुए हैं, जिसमें से एक जवान शहीद हो गया है।

Join Telegram

Whatsapp