Sanjay-Raut

प्रवर्तन निदेशालय ने 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल (Patra Chawl) प्रोजेक्ट घोटाले मामले में संजय राउत (Sanjay Raut) के ‘सहयोगी’ प्रवीण राउत से संबंधित 9 करोड़ रुपये की संपत्ति और संजय राउत की पत्नी वर्षा की लगभग 2 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है। ED के द्वारा द्वारा कुर्क की गई संपत्ति में अलीबाग में प्रवीण राउत की आठ जमीन और वर्षा राउत का एक फ्लैट शामिल है।

बता दें, इस मामले में पहले संजय राउत के सहयोगी प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले ईडी ने प्रवीण राउत के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। चार्जशीट में उन्हें, सारंग वधावन, और एचडीआईएल के राकेश वधावन, रियल एस्टेट फर्म गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन और अन्य को आरोपी बनाया गया था।

1,034 करोड़ रुपये के Patra Chawl भूमि घोटाला मामले की जांच कर रहे ED अधिकारियों ने फरवरी में पाया था कि प्रवीण राउत ने अपनी पत्नी के खाते से वर्षा राउत को 55 लाख रुपये का भुगतान किया था। ED ने यह भी कहा कि संजय राउत और उनसे जुड़े लोगों की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए होटल और टिकट बुक किए गए थे।

ED की इस करवाई पर शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रवर्तन निदेशालय पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ईडी की ओर से अपना फ्लैट और प्लॉट कुर्क किए जाने को लेकर कहा कि, “भले मुझे ही गोली मार दी जाए या फिर जेल भेज दिया जाए, मैं चुप नहीं बैठूंगा। मैं बालासाहेब ठाकरे का चेला हूं और झुक नहीं सकता। प्रॉपर्टी का मतलब आखिर क्या होता है। क्या मैं मेहुल चोकसी हूं, नीरव मोदी हूं या फिर विजय माल्या हूं। मैं अंबानी या अडानी भी नहीं हूं। मैं जिस घर में रहता हूं, वह छोटा सा है। मेरा जो पैतृक स्थान अलीबाग है, वहां एक एकड़ जमीन भी नहीं है। जो भी हमने लिया है, वह मेहनत की कमाई से खरीद है, जो 2009 में ली गई थी।”

Join Telegram

Whatsapp