amrapali-and-nirahua

एंटरटेनमेंट जगत में अक्सर शादी की फोटोज विडियोज वायरल होते रहती है। जिसे देखकर लगता है कि सच में उन्होंने शादी की है। और जब उसकी खबर को देखेंगे तो पता चलेगा कि ये तो फिल्म का सीन है। ठीक ऐसा ही एक फोटो सोशल मिडिया पर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे का वायरल हो रहा है।

फोटो देख कर आप सोचने पर मजबुर हो जाएंगे कि दोनों ने सच में शादी कर ली है। वो भी नेपाली रिति रिवाज से। लेकिन आपको बता दें दोनों ने शादी तो की है, लेकिन फिल्म में। दरअसल, निरहुआ ने आम्रपाली के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों नेपाल के ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर कर निरहुआ ने लिखा, ‘नेपाली शादी’। अब भले ही दोनों ने फिल्म में शादी की है, लेकिन फैंस से लेकर कुछ सेलेब्स तक उन्हें फिर भी बधाई दे रहे हैं।

आम्रपाली ने भी वहीं एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों मंडप के पास नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए आम्रपाली ने लिखा, ‘नेपाल में हमारा पहला रील’। इससे पहले निरहुआ ने आम्रपाली के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह अक्षरा के चेहरे पर फूल टच करके रोमांस कर रहे हैं। फोटो शेयर कर निरहुआ ने लिखा, लव इन नेपाल।

बता दें कि दोनों इन दिनों नेपाल में अपनी अपकमिंग फिल्म निरहुआ बनल करोड़पती की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान दोनों फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।

Join Telegram

Whatsapp