Helina missile

भारत ने एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल हेलीना (Anti-Tank Guided Missile Helina) का सफल टेस्‍ट किया। ये फ्लाइट टेस्ट संयुक्त रूप से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), भारतीय सेना (Indian Army) और भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के वैज्ञानिकों की एक टीम द्वारा किया गया। इस मिसाइल का टेस्‍ट एडवांस्‍ड लाइट हेलीकाप्‍टर (Advanced Light Helicopter) द्वारा लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्र में किया गया, जो पूरी तरह से सफल रहा है।

इस मिसाइल को एक इन्फ्रारेड इमेजिंग सीकर (IIR) द्वारा निर्देशित किया जाता है जो लॉन्च से पहले लॉक ऑन मोड में काम करता है। यह दुनिया के सबसे उन्नत एंटी टैंक हथियारों में से एक है। परीक्षण के दौरान ‘हेलिना’ मिसाइल को लॉन्च करने के बाद इसका टारगेट बदला गया, और इसने उस लक्ष्य को सफलता पूर्व नष्ट कर दिया। इस तरह मिसाइल ने उड़ान में रहते हुए अचानक बदले गए लक्ष्य को मारने की क्षमता का प्रदर्शन किया।

ये मिसाइल फायर एंड फारगेट पर काम करती है, जो अपने टार्गेट तक पहुंच जाती है। हेलिना मिसाइल का वजन 45 किलोग्राम के करीब है, इसकी लंबाई 6 फीट और व्यास 7.9 इंच है। इस मिसाइल की रेंज 7 किलोमीटर तक है, जो अपने साथ 8 किलो विस्फोटक लेकर उड़ने में सक्षम है और एक बेहतरीन मारक मिसाइल बनती है।

Join Telegram

Whatsapp