दिल्ली के उपहार सिनेमा हॉल (Uphaar Cinema Hall) में आग लग गई। सिनेमा हॉल के अंदर रखे फर्नीचर में यह आग लगी है। आग के कारण थिएटर की बालकनी और फर्श प्रभावित हुआ। आग हॉल के कई हिस्सों में पहुंच चुकी थी। इस मौके पर पांच दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी थीं।
सुबह 4:46 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। फायर सर्विस डायरेक्टर अतुल गर्ग के अनुसार सूचना मिलते ही मौके पर विभाग के कर्मचारी पहुंच गए थे। करीब 7:20 बजे आग पर काबू पा लिया गया। इस आग में किसी के घायल होने की खबर नहीं आयी है।
दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में स्थित उपहार सिनेमा में 13 जून, 1997 को हिंदी फिल्म ‘बॉर्डर’ की स्क्रीनिंग के दौरान भीषण आग की घटना देखी गई थी, जिसमें 59 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक घायल हो गए थे। रियल एस्टेट कारोबारी गोपाल अंसल और थिएटर के मालिक सुशील अंसल को लापरवाही से मौत का दोषी पाया गया।