love-affair

आज के समय में प्यार और ब्रेकअप आम बात है, लेकिन जब प्यार हमारे बिहार का हो और उसमें धोखा मिल जाये, तब तो बवाल होना तय है। मामला बिहार के कटिहार जिले का है। प्यार में धोखा खाने के बाद एक प्रेमिका ने बीच सड़क पर खूब बवाल किया। रो-रोकर मोहल्ले के लोगों के सामने अपने प्रेमी की पोल खोलती रही।

प्रेमिका अपने प्रेमी के मोहल्ले पहुंच गई और इंसाफ की मांग करने लगी। सड़क पर रो रही प्रेमिका से लोगों ने पूरी बात जाननी चाही। जब उसने बताया तो सब हैरान रह गए। प्रेमिका ने कहा कि हवाई अड्डा के रहने वाले दशरथ सहनी का फोन के जरिए उससे प्यार हुआ। बातचीत बढ़ती गई और दो साल से पत्नी कहकर वो झांसा देता रहा। इस दौरान उसने प्रेमी की तस्वीर दिखाई। उसका फोन नंबर भी बताया।

इस दौरान युवती ने बीच सड़क पर करीब दो घंटे तक जमकर बवाल मचाया। उसके हंगामे को देखकर आसपास के दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गई। पूरा मामला सहायक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा चौक के समीप का है। युवती ने कहा कि वो तेजा टोला की रहने वाली है। युवती ने आरोप लगाया कि उसका प्रेमी कहता है कि उसका भाई दारोगा है। उसके परिवार का स्टेटस है. वो शादी नहीं कर सकता है।

लड़की ने बताया कि उसके प्रेमी ने कहा कि वो उसका नंबर अब ब्लॉक करता है। सारे संबंध खत्म हो गए हैं। वीडियो कॉल करके परेशान कर चुका था। उसने कहा कि अगर उसकी मौत हुई तो इसके लिए उसका प्रेमी दशरथ सहनी जिम्मेदारी होगा।

Join Telegram

Whatsapp