PM-Modi

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। और देशभर की ग्राम सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। जहां उन्होंने 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास पहलों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पूरे भारत में ग्राम सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। जम्मू-कश्मीर के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है। ऐसा लगता है कि दशकों के बाद जम्मू-कश्मीर के लोग ऐसी सभा का हिस्सा बने हैं।
पल्ली भारत की पहली कार्बन-न्यूट्रल पंचायत बनने की राह पर है। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई देता हूं। कश्मीर में आज पंचायती राज दिवस मनाया जा रहा है, यह एक बदलाव का प्रतीक है।’

इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी और सांबा में 108 जन औषधि केंद्रों के साथ पल्ली गांव में 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेने जम्मू और कश्मीर पहुंचे हैं। इसके अलावा रविवार, 24 अप्रैल को ही वे मुंबई पहुंचेंगे, जहां उन्हें पहले लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

Join Telegram

Join Whatsapp