deaf cricket

इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन (IDCA) 26 से 29 अप्रैल के बीच मुंबई में बधिरों के लिए महिलाओं की तीसरी टी 20 राष्ट्रीय क्रिकेट चैम्पियनशिप 2022 (T20 National Cricket Championship 2022) का आयोजन कर रहा है। 4 दिवसीय इस टूर्नामेंट में देश भर की 8 टीमें प्रतिष्ठित टी20 चैंपियनशिप खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। इस टूर्नामेंट के लिए IDCA ने KFC के साथ साझेदारी की है।

इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित जैन (Sumit Jain) ने कहा, “हम KFC के साथ साझेदारी में इस टूर्नामेंट का आयोजन करके वास्तव में खुश हैं। यह सभी महिला क्रिकेटरों के लिए एक बहुत अच्छा अवसर है और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करेगा। हम और खिलाड़ी मुंबई में टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हम सभी टीमों और उसके प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि यह एक बड़ी सफलता होगी।”

मुंबई के मरीन लाइन्स (Marine Lines) के इस्लाम जिमखाना (Islam Gymkhana) में होने वाले 20 ओवर के इस टूर्नामेंट में देश भर की कुछ बेहतरीन बधिर क्रिकेट महिला की प्रतिभाएं देखने को मिलेंगी। इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और IDCA से जुड़े सभी खिलाड़ी भाग लेंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp