Biden with wife
Biden with wife

अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश को कोरोना महामारी से निकालने के लिए कई अरब डॉलर की योजना बनाई है. बीतें 20 जनवरी को बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी. जानकारी के अनुसार वहां की सेना के मुताबिक हजारों सैनिकों के घर लौटने के इंतजाम किए गए हैं. अगले पांच से दस दिन में वॉशिंगटन से 15 हजार सुरक्षाकर्मियों को उनके घर वापस भेजने की उम्मीद है.

जो बाइडेन ने 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली. इसके बाद भारत में अचानक ट्विटर पर #JoeBidenIsNotMyPresident ट्रेंड करने लगा. यह ‘करामात’ एक भारतीय यूजर प्रयाग तिवारी ने की. प्रयाग तिवारी ने ऐसा ट्वीट किया जो इंटरनेट पर छा गया. यह ट्रेंड नेटिजन्स (Netizens) को ऐसा भाया कि ट्विटर पर #JoeBidenIsNotMyPresident की झड़ी लग गई.

आपको बता दें शपथ ग्रहण समारोह से कुछ ही घंटे पहले, जो बाइडेन ने ट्वीट किया था, ‘यह अमेरिका में एक नया दिन है.’ मजाक बनाने के लिए एक भारतीय ट्विटर यूजर प्रयाग तिवारी ने जवाब दिया, ‘जो बाइडेन मेरे राष्ट्रपति नहीं हैं.’ जब किसी ने पूछा कि क्या आप ट्रम्प समर्थक हैं, तो जवाब शानदार था, ‘नहीं, मैं भारतीय हूं.’ इस हल्के-फुल्के अंदाज की बातचीत ने सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड सेट कर दिया.