Bhool Bhulaiyaa-2-Trailer

लंबे समय से कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) का इंतज़ार कर रहे दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। खुशखबरी ये है कि कार्तिक आर्यन के इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है। साल 2007 में Priyadarshan की आई फिल्म ‘भूल भुलैया’ काफी हिट रही थी। उस वक़्त फिल्म में खिलाडी कुमार अक्षय ने फिल्म में अपनी एक्टिंग स्किल से दर्शकों को फैन बना डाला था। और अब फिर से अक्षय (Akashy Kumar) के नक़्शे कदम पर चलते हुए कार्तिक इसी फिल्म के सीक्वेल में दिखने जा रहे हैं हैं।

जिसका का ट्रेलर आज रिलीज़ किया गया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट कियारा आडवाणी (Kiara Advani) मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। साथ ही फिल्म में तब्बू (Tabu), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और राजपाल यादव (Rajpal Yadav) की भी अहम भूमिका है। पिछली बार की तरह ही इस बार भी लोगों को मंजुलिका की स्टोरी देखने को मिलेगी। लेकिन Horror और Humor के बेजोड़ संगम के साथ। हॉरर-कॉमेडी इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने किया है, जिनके कहते में – वेलकम, रेडी, नो एंट्री और सिंग इज किंग जैसी कई कॉमेडी फ़िल्में दर्ज है।

3 मिनट से अधिक के भूल भलैया 2 के ट्रेलर में कार्तिक को एक ठग के रूप में दिखाया गया है, जो रूहान नामक एक भूत-प्रेत के रूप में खुद को पेश करता है। कियारा ने ‘नॉट सो स्वीट’ रीत के रूप में अभिनय किया, जो हमारे बुदबुदाते नायक द्वारा एक डरावना ‘दरवाजा’ खोलने के बाद ‘मंजुलिका’ के पास दिखती है। फिल्म के ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस ट्रेलर में Humor को Horror के साथ मिलाने की कोशिश की गयी है। यह फिल्म 20 मई को थिएटरों पर दस्तक देगी।

Join Telegram

Join Whatsapp