BREAKING-NEWS

पंजाब के पटियाला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां खालिस्तान के खिलाफ मार्च के दौरान हंगामा होने लगा। इस हंगामे में हवाई फायरिंग, पथराव शुरू हो गया। जिसे देखते हुए अब पंजाब के पटियाला में शुक्रवार शाम 7 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक प्रतिबंधित यानि कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है। आपको बता दें, आतंकवादी संगठन खालिस्तान के खिलाफ आयोजित एक विरोध मार्च के दौरान दो समूहों के बीच झड़प शुरू हो गयी जिसके बाद कर्फ्यू लगाया जा रहा है।

इसी बीच दोनो समूहों के झड़प के बीच पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में फायरिंग की। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव हुआ। मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना के मार्च को लेकर तनाव हुआ था। बताया जा रहा है कि, जुलूस में खलिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। इस घटना में पुलिस के कई जवान घायल भी हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसैनिक खलिस्तान के खिलाफ मार्च निकाल रहे थे। तभी खलिस्तान समर्थकों ने इस मार्च का विरोध किया। देखते-देखते दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प होने लगी। कुछ खलिस्तानी समर्थक लंगर भवन पर चढ़कर पत्थरबाजी करने लगे।

मुख्यमंत्री भागवत मान ने इस घटना को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया और कहा कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सीएम ने कहा, “पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने डीजीपी से बात की, इलाके में शांति बहाल कर दी गई है। हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और किसी को भी राज्य में अशांति पैदा नहीं करने देंगे। पंजाब की शांति और सद्भाव अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

सीएम भागवत मान पुलिस महानिदेशक और पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक भी करने वाले हैं।

Join Telegram

Whatsapp