Priyanka-Nick

देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने फैंस के लिए आये दिन पोस्ट शेयर करते रहती हैं। इसी बीच प्रियंका ने इस तप्ती गर्मी में अपने पोस्ट से सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है। प्रियांका को अपने स्विमिंग पूल में अपना समय बिताना काफी पसंद है। जिसकी तस्वीरें अकसर आपको उनके इंस्टा पर देखने को मिल जाती होगी।

ऐसी ही कुछ तस्वीरें प्रियंका ने इंस्टा पर शेयर किया है। जिसे देखने के बाद फैंस का पारा बढ़ चूका है। बीते दिन भी प्रियंका ने इंस्टा पे अपने स्विमिंग पूल की तस्वीरें शेयर की थी और अब फिर से प्रियंका ने वैसी ही तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों पर प्रियंका के चाहने वालों का कमेंट आ रहा है लेकिन सबसे खास कमेंट प्रियंका के पति निक का है। प्रियांका के पति निक जोनास ने अपनी पत्नी प्रियंका के पोस्ट को देख खुद को रोक नहीं पाये और कमेंट कर चुके हैं।

लॉस एंजिल्स में अपने घर में एक इन्फिनिटी पूल में धूप में स्विमिंग की कुछ तस्वीरें प्रियांका ने इंस्टा से शेयर की है। जिसपे उनके पति ने कमेंट करते हुए लिखा, “Damn 🔥”.पिछले दिनों में PC ने पूल की कुछ तस्वीरें साझा की थी। जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। बता दें, इस साल की शुरुआत में सरोगेसी के जरिए मां बनीं हैं।

प्रियंका के काम की बात करें तो अभी फ़िलहाल वो ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। उसने हाल ही में अपनी अमेज़ॅन सीरीज़ ‘सिटाडेल’ की शूटिंग पूरी की, जो एक बहुप्रतीक्षित वैश्विक टीवी सीरीज़ है, जो रुसो ब्रदर्स, एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर, एवेंजर्स: एंडगेम जैसी एमसीयू फिल्मों के निर्देशकों से आती है। उन्होंने शिल्पी सोमाया गौड़ा के उपन्यास ‘द सीक्रेट डॉटर’ के रूपांतरण के लिए भी साइन अप किया, जिसमें वह एंथनी चेन निर्देशन के साथ सिएना मिलर के साथ सह-कलाकार होंगी। बॉलीवुड में, वह फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ अभिनय करने वाली हैं।

Join Telegram

Whatsapp