29 अप्रैल को पंजाब के पटियाला में हुए हिंसक झड़प के बाद पटियाला में शुक्रवार शाम 7 बजे से शनिवार 30 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का आदेश जारी कर दिया गया था। इसके साथ ही पंजाब सीएम भगवंत मान ने एक हाई लेवल मीटिंग का भी ऐलान किया था। जिसके फलस्वरूप हालात की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने शहर में अस्थाई रूप से मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया है।
फिलहाल, मामले में 4 FIR दर्ज की गई है। वहीं, हिंसा के विरोध में कई संगठनों ने शहर बंद का आह्वन किया है। बता दें, पटियाला में 29 अप्रैल को खलिस्तान विरोधी रैली के दौरान दो समूहों में झड़प ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी समेत 4 लोग घायल हो गए थे। पटियाला उपायुक्त ने शहर की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।
पटियाला उपायुक्त ने बताया कि एहतियात के तौर पर सुबह 9.30 से लेकर शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। उन्होंने जानकारी दी कि घटना को लेकर FIR दर्ज की जा चुकी हैं और पुलिस लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है। घटना के एक दिन बाद ही पटियाला आईजी राकेश अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई की गई। घटना के बाद ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी और जांच के आदेश दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस के तीन बड़े अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें आईजी अग्रवाल के अलावा एसएसपी सिंह और एसपी वजीर सिंह का नाम सामने आ रहा है।