Money-Laundering-Case

जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें आये दिन बढ़ती ही जा रही है। 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) के आरोपी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Conman Sukesh Chandrashekhar) के साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की निजी तस्वीरें वायरल होने के बाद से ही जैकलीन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। दोनों के रिश्तों को लेकर चर्चा काफी तेज है। जिस कारण जैकलीन ने कुछ दिनों तक खुद को लाइमलाइट से दूर भी कर लिया था।

लेकिन अब फिर से जैकलीन की इस मामले में मुश्किलों को बढ़ाते हुए ED यानि प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन फर्नांडीज की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर दिया है। ईडी ने अनुमान लगाया है कि सुकेश ने जबरन वसूली के पैसों का इस्तेमाल करके जैकलीन को 5.71 करोड़ रुपये का उपहार दिया था। इसके साथ ही जैकलीन के परिवार के सदस्यों को 173,000 अमेरिकी डॉलर और करीब 27,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का फंड भी दिया था।

आपको बता दें कि, इस मामले में ED ने जैकलीन से पहले भी पूछताछ कर चुकी है। मालूम हो कि जैकलीन और सुरेश के अफेयर की खबरों से जहां जैकलीन ने इनकार किया था, तो वहीं सुकेश ने अपने अफेयर की बात स्वीकार की थी। बता दें कॉनमैन सुकेश पर आरोप है कि उसने 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की और इसमें से कुछ पैसे जैकलीन पर खर्च किए। सुकेश अभी तिहाड़ जेल में बंद है। उसने पुलिस को पूछताछ में जैकलीन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम बताए थे। इसमें नोरा फतेही का नाम भी शामिल था। ED ने इस मामले में Nora से भी पूछताछ की हैl

Join Telegram

Whatsapp