Satyajit Ray

सत्यजीत रे (Satyajit Ray) के जन्म के अवसर पर, सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information & Broadcasting) ने महान फिल्म निर्माता को श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न गतिविधियों की शुरुआत की है। इसके तहत पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया है। आजादी का अमृत महोत्सव (Azaadi Ka Amrit Mahotsav) के हिस्से के रूप में सत्यजीत रे फिल्म महोत्सव (Satyajit Ray Film Festival) की शुरुआत की गयी है। इसके साथ ही महान फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) ने भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय (National Museum), मुंबई में सत्यजीत रे की अर्ध-स्थायी गैलरी (Satyajit Ray Semi-Permanent Gallery) का उद्घाटन किया।

सत्यजीत रे द्वारा बनाई गई फिल्मों को नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और पुणे में 2, 3 और 4 मई 2022 को प्रदर्शित किया जाएगा। इस तीन दिवसीय महोत्सव में ‘अपराजितो’ (Aparajito) को उद्घाटन फिल्म के रूप में प्रीमियर किया जाएगा। सभी जगहों पर स्क्रीनिंग मुफ्त है। दर्शकों को उन फिल्मों की सराहना करने का मौका मिलेगा जो रे के जीवन का जश्न मनाती हैं और बड़ी स्क्रीन पर उनकी प्रसिद्ध फिल्मों का अनुभव भी करती हैं।

बता दें की सत्यजीत रे का जन्म आज ही के दिन 1921 में हुआ था। भारतीय सिनेमा में एक बड़ा योगदान देने वाले सत्यजीत रे का नाम देश के महान निर्देशकों में शामिल है। उन्होंने फिल्म जगत को पाथेर पांचाली, अपराजितो, अपूरसंसार और चारूलता जैसी कई यादगार फिल्में दी हैं। भारतीय में सिनेमा के अपने अहम योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा सत्यजीत रे को कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

Join Telegram

Whatsapp