shilpa-shetty

इंडस्ट्री की सबसे फिट सेलेब्स में से एक शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है। यह वीडियो एक बस का है। इसमें शिल्पा को वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है। शिल्पा ने यह वीडियो एयरपोर्ट शटल में घर जाते वक्त इसे बनाया था।

शिल्पा शेट्टी को फ्लाइट से एयरपोर्ट टर्मिनल तक आते समय शटल के अंदर कुछ पुश-अप्स, लंजेस और पुल-अप्स को करते हुए देखा जा सकता है। वर्कआउट खत्म करने के बाद शिल्पा टिश्यू से उन हैंडल्स को साफ करती नजर आती हैं, जिसे पकड़कर वह वर्कआउट कर रही थीं। शिल्पा ने इसे इसे ‘मंडे मोटिवेशन’ का नाम दिया है। वह एक फैशन वीक इवेंट में वॉक कर घर लौट रही थीं।

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “चलते-फिरते मंडे मोटिवेशन… सिर्फ इसलिए क्योंकि बस खाली थी। घर वापस जाते समय कुछ पुल-अप, पुश-अप्स और लंजेस: 2 मिशन पूरे हुए!! फिट इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान!” उन्होंने अपने कैप्शन हैशटैग स्वस्थ रहो मस्त रहो, फिट इंडिया मूवमेंट, वर्कआउट रील समेत कई मोटिवेशनश और ट्रेंडिंग कोट लिखे।

Join Telegram

Whatsapp