Border Security Force & Pakistan Rangers exchange sweets

चाँद दिखने के बाद आज भारत सहित कई देश में ईद मनाया जा रहा है। भारत और कई अन्य देशों के मुसलमान मंगलवार, 3 मई को उत्साह और भव्यता के साथ ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) मना रहे हैं। मालूम हो यह त्योहार रमजान के उपवास महीने के अंत का प्रतीक होता है। पूरे भारत में बड़ी संख्या में देश भर के मुस्लिम भाईयों ने ईद पर नमाज अदा की।

इसी के साथ ही हिंदू समुदाय के लोगों ने भी भारत में अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया। इस बीच, सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों ने शरहद की दूरियों को मिटते हुए एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई। यह दूरियां जेसीपी अटारी सीमा पर मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान कर के मिटाई गयी।

साथ ही आपको बता दें कि, आज नॉर्डिक देशों के नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए पीएम मोदी का डेनमार्क जाने का भी कार्यक्रम है। वह बुधवार को पेरिस में रुकेंगे और फ्रांस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे।

Join Telegram

Whatsapp