Rahul-Gandhi

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें राहुल गांधी एक नाइट क्लब में खड़े नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को बीजेपी के एक नेता अमित मालवीय (Amit Malviya) ने अपने टि्वटर अकाउंट से शेयर किया है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते नजर आ रही है। बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “राहुल गांधी उस वक्त नाइट क्लब में थे, जब मुंबई सीज था। जब उनकी पार्टी में विस्फोट की स्थिति बनी हुई है वह ऐसा कर रहे हैं।”

इसके जवाब में कांग्रेस ने भाजपा से पूछा कि, आखिर इसमें गलत क्या है? कांग्रेस नेता रणदीप सूरजवाला ने कहा कि, “राहुल गांधी एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए काठमांडू व निजी दौरे पर हैं आखिर भाजपा के लोग ऊर्जा संकट भाई जैसे मुद्दों पर बात क्यों नहीं कर रही उनके पास सिर्फ राहुल गांधी की बात करने के लिए पूरा वक्त क्यों है?”

साथ ही कांग्रेस राहुल गांधी के करीबी नेता ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, ‘आखिरी बार मैंने जब चेक किया तो इस देश में परिवार होना, शादियों और सगाई के कार्यक्रमों को अटेंड करना हमारी संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा रहा है। देश में अब भी शायद शादी करना अपराध नहीं है। किसी का दोस्त होना और उसकी शादी में जाना अब भी अपराध नहीं है।’

Join Telegram

Whatsapp