flight

इंडिगो (IndiGo) एयरलाइंस चलाने वाली इंटरग्लोब एविएशन (Inter Globe Aviation) ने वेंकटरमणी सुमंत्रन (Venkataramani Sumantran) को अपने बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स का चेयरमैन नियुक्त किया है। सुमंत्रन 28 मई, 2020 से बोर्ड के एक स्वतंत्र नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। उन्होंने मेलवेतिल दामोदरन (Meleveetil Damodaran) का स्थान लिया, जिन्होंने 3 मई, 2022 को 75 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर पद छोड़ दिया।

इंडिगो के मैनेजिंग डायरेक्टर, राहुल भाटिया (Rahul Bhatia) ने नए अध्यक्ष के पद पर सुमंत्रन का स्वागत करते हुए कहा, “जैसा कि हम अपने महत्वाकांक्षी विदेशी विस्तार के अगले चरण के लिए तैयार हो जाते हैं, सुमंत्रन की अंतरराष्ट्रीय बाजारों और विश्व स्तरीय वैश्विक प्रथाओं की समझ हमारी अच्छी सेवा करेगी। टेक्नोलॉजी का सर्वोत्तम लाभ उठाने के बारे में उनके ज्ञान का भंडार हमारे भविष्य के विकास में अत्यंत मूल्यवान होगा।”

सुमंत्रन एक बिजनेस लीडर, टेक्नोक्रेट और अकादमिक हैं, जिन्होंने 37 साल से अधिक के करियर के दौरान यूएसए, यूरोप और एशिया में काम किया है। वह वर्तमान में सेलेरिस टेक्नोलॉजीज (Celeris Technologies) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जो ऑटोमोटिव, मोबिलिटी, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में लगी एक रणनीतिक सलाहकार फर्म है।

Join Telegram

Whatsapp