टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बड़े-बड़े सितारे अपनी फिल्मों को प्रमोट करने आते हैं और शो के मेंबर्स की कॉमेडी से हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। इस हफ्ते शो में अपनी आगामी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ के प्रमोशन के लिए आने वाले रणवीर सिंह भी कृष्णा अभिषेक के जोक पर लोट-पोट होते हुए नजर आए।
हाल ही में सोनी टीवी ने शो का एक नया प्रोमो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस प्रोमो में कृष्णा अभिषेक अपने ऑन स्क्रीन कैरेक्टर सपना की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वीडियो में कृष्णा अभिषेक संजय लीला भंसाली के आलीशान सेट और उनके सेट की लाइटिंग का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। कृष्णा अभिषेक रणवीर सिंह से कहते हैं कि ‘मैं संजय लीला भंसाली से कुछ दिनों पहले मिलने गई थी, क्या फिल्में बनाते हैं वह क्या लाइटिंग रहती है उनकी हर जगह दिए-दिए होते हैं।
कृष्णा अभिषेक ने अपनी मसखरी को जारी रखते हुए कहा कि अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक गाड़ी मंगवाई थी। लेकिन कंपनी वालों को उन्होंने बोला की मुझे हेडलाइट्स नहीं चाहिए गाड़ी में, मैं आगे दो दिए रख लूंगा, लेकिन जैसे ही उन्होंने गाड़ी आगे बढ़ाई, गाड़ी ठुक गई, जिसे सुनने के बाद कपिल ने पूछा क्यों, तो सपना उर्फ कृष्णा अभिषेक ने कहा कि गाड़ी के आगे रखे दिए बुझ गए ना। कृष्णा अभिषेक की मसखरी में पूरा-पूरा योगदान देने वाले एनर्जी किंग रणवीर सिंह भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।