Tilka Manjhi Bhagalpur University में बीएड और एमबीए की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बीएड और एमबीए की परीक्षा के लिए फॉर्म 9 मई से भरा जायेगा। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है। बीएड के लिए 14 मई और एमबीए के लिए 12 मई तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा।
अधिसूचना के अनुसार टीएमबीयू ने बीएड सत्र 2021-23 प्रथम वर्ष और सत्र 2020-22 द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि घोषित की है। परीक्षा फॉर्म 9 से 14 मई तक बिना विलंब शुल्क के भरा जायेगा। वहीं, 17 से 19 मई तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा।
एमबीए परीक्षा को लेकर भी शेड्यूल जारी कर दी गयी है। परीक्षा 21 मई से लेकर 1 जून तक चलेगी। टीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा का केंद्र दिनकर हॉल बनाया गया है। पीजी मैथिली विभाग के हेड डॉ शिव प्रसाद यादव केंद्राधीक्षक बनाये गये हैं। परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10.00 से दोपहर 1.00 बजे तक परीक्षा होगी।
तिथि पेपर संख्या:
- 21 मई एमबी 201
- 23 मई एमबी 202
- 26 मई एमबी 203
- 28 मई एमबी 204
- 30 मई एमबी 205
- 1 जून एमबी 206