anupam-kher-and-her-mother

अनुपम खेर की मां दुलारी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। अनुपम खेर आए दिन अपनी मां की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर शेयर करते रहते हैं। मदर्स डे पर अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी का एक लंबा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें अनुपम खेर की मां अपनी पसंदीदा चीजों से लेकर पुरानी नॉस्टैल्जिक चीजों तक के बारे में बातें कर रही हैं।

बात करें इस वीडियो की तो ये भी रिलीज के साथ ही शेयर होने लगा है। वीडियो के कैप्शन में अनुपम खेर ने लिखा, ‘मेरे लिए तो हर दिन ही मदर्स डे है। लेकिन उनके लिए जो इसे आज सेलिब्रेट कर रहे हैं, ये रहा दुलारी का एक लंबा वीडियो जिसमें वह बहुत सारी चीजों को लेकर बात कर रही हैं। उनकी पसंदीदा मिठाई से लेकर बचपन में हमारे लिए हलवा बनाने तक और हमें बेवकूफ पुकारने से लेकर हमारी चोटों तक और उनके पसंदीदा नरेंद्र मोदी जी तक। तो मदर्स डे पर इस कमाल के वीडियो का मजा लीजिए।’

वीडियो में दुलारी अपने बेटे अनुपम खेर और पूरे परिवार के साथ बैठकर बातचीत करती नजर आ रही हैं। अनुपम खेर इस वीडियो में दुलारी की पसंदीदा मिठाइयों के बारे में बात कर रहे हैं और उनका पूरा परिवार भी उनके साथ बातचीत का हिस्सा बन रहा है। अनुपम खेर वीडियो में अपनी मां से बचपन की शरारतों को लेकर भी बात कर रहे हैं और इसी बीच जब अनुपम खेर अपनी मां से पूछते हैं कि हाथ में चोट कैसे लग गई तो दुलारी ने जवाब दिया, ‘ये तो मैं पागल औरत हूं। ये तो शुक्र कर भगवान का कि सिर में नहीं लगी। भगवान मेरे साथ हैं।’ उन्होंने बताया कि उन्हें ये चोट लिफ्ट से लग गई थी।

Join Telegram

Whatsapp