bihar munger
bihar munger

पूरे देश में कल 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया हैं. एक तरफ़ देश में गणतंत्र दिवस का माहौल था, दुसरी तरफ़ दिल्ली में माहौल ख़राब था. उसके साथ ही दिल्ली में किसानों द्वारा हुए आंदोलन के कारण दिल्ली में इन्टरनेट भी बंद कर दिया गया था. इसके साथ बिहार के मुंगेर जिले में मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गई.

बता दें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने 100 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा में शामिल कुछ महिलाओं ने अपने हाथों में तख्ती पकड़ रखी थी, जिसमें ” जय जवान, जय किसान, खुश रहे मेरा हिंदुस्तान” लिखा हुआ था. हाथ में तख्ती और तिरंगा लेकर महिलाओं में सहर्ष शहर का भ्रमण किया इधर, तिरंगा यात्रा का संचालन कर रही इशरत प्रवीण ने कहा कि हम पूरे उल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व मना रहे हैं. हमारा देश हमेशा खुश रहे, शांति और चमन हमेशा बहाल रहे इसलिए हमने नारा दिया है, ” जय जवान, जय किसान खुश रहे मेरा हिंदुस्तान. “

इशरत प्रवीण 2001 से मुस्लिम छात्राओं को मुफ्त में शिक्षा दे रही हैं. शिक्षा के अलावा वो लड़कियों को सिलाई, पेंटिंग, कढ़ाई के भी गुर सिखाती हैं. बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर निकली गई तिरंगा यात्रा इशरत के घर दिलावरपुर से शुरू हुई, जो शहर के गांधी चौक, दीनदयाल चोक, राजीव गांधी चौक, पटेल चौक होते हुए किला क्षेत्र पहुंची, जहां जिले के आलाअधिकारी के कार्यालय हैं. फिर वहां से भगत सिंह चौक होते हुए यह यात्रा इशरत के निवास दिलावरपुर पंहुचकर सम्पन्न हुई.