rahul-dravid

हिमाचल प्रदेश में इस साल अंत तक होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इसको लेकर धर्मशाला में 12 से 15 मई तक बीजेपी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति आयोजित होगी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के अलावा हिमाचल प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल होंगे।

साथ ही इस कार्यक्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी हिस्सा लेंगे, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि इसके जरिए बीजेपी हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक विधान सभा चुनाव में युवाओं को आकर्षित करने की योजना बना रही है।

भाजपा धर्मशाला विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के अन्य पदाधिकारी और केंद्रीय मंत्री भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि “तीन दिवसीय सत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी शामिल होंगे। सत्र में देश भर से 139 प्रतिनिधि अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

Join Telegram

Whatsapp