83 वर्षीय दिग्गज स्टार हेलेन (Helen) को आखिरी बार मधुर भंडारकर की हीरोइन में देखा गया था और तब से वह पर्दे से दूर हैं। अब वो फिर से पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दरअसल, हेलेन आगामी ड्रामा सीरीज़ ‘ब्राउन’ (Brown) में नज़र आने वाली हैं। यह फिल्म अभिनय देव (Abhinay Deo) द्वारा निर्देशित है।
इस भूमिका को निभाने के बारे में बात करते हुए, हेलेन कहती हैं, “जब मुझसे पहली बार संपर्क किया गया था, तो जिस बात ने मुझे सहज महसूस कराया, वह थी स्पष्टता और आश्वासन जो टीम ने मुझे मेरी भूमिका के बारे में दिया था। मैं इस किरदार के साथ अपनी पहचान रखती हूं और सेट पर वापस आने के बाद मैं बस इसका आनंद लेने की योजना बना रही हूं।”
‘ब्राउन – द फर्स्ट केस’ (Brown – The First Case) अभीक बरुआ (Abheek Barua) की किताब ‘सिटी ऑफ डेथ’ (City of Death) पर आधारित है। यह नियो-नोयर क्राइम ड्रामा कोलकाता के हलचल भरे शहर में स्थापित है। इस ड्रामा सीरीज़ में करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और सूर्या शर्मा (Surya Sharma) मुख्य भूमिकाओं में हैं।