Vicky-Kausal-And-Katrina-Kaif

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज कल अपना क्वालिटी टाइम New York में गुजर रहे हैं। अक्सर ये दोनों अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैंस का दिल जीतते रहते हैं। इसी बीच इस कपल की एक पोस्ट ने फैंस को फिर से खुश तोह किया ही साथ ही देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) को भी काफी खुश किया है।

अभी दोनों कपल New York में हैं हाल ही में दोनों ने कुछ साथ की तस्वीरें भी सोशल मीडिया से शेयर की थी। लेकिन अब इन दोनों ने जो तस्वीरें सोशल मीडिया पे शेयर की है उसमें ये कपल प्रियंका चोपड़ा के न्यूयॉर्क में स्थित रेस्तरां सोना में पहुंचे। कटरीना-विक्की ने वहां की कई साडी तस्वीरों को पोस्ट किया है। और साथ ही रेस्तरां के लजीज खाने की फोटोज को भी शेयर किया है। कैटरीना ने अपनी इंस्टा पर फोटो शेयर करते हुए रेस्तरां की काफी तारीफ की है। जिसका प्रियंका चोपड़ा ने भी कटरीना को काफी अच्छे से रिप्लाई किया है।

कटरीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रेस्तरां के को-ऑनर मनीष एम गोयल के साथ अपनी और विक्की कौशल की तस्वीर को शेयर किया है। शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा- ‘घर से दूर घर सोना में लव बाइव थी। प्रियंका चोपड़ा हमेशा की तरह आप जो भी कुछ करती हैं वह बस कमाल का है।’ जिसका रिप्लाई कटे हुए प्रियंका ने लिखा- ‘लव यू हनी, बहुत खुशी है कि आप लोग यहां आए। सोना हमेशा आपका स्वागत करता है।’

बता दें कि, प्रियंका और कटरीना काफी अच्छी दोस्त हैं और दोनों जल्द ही फिल्म में साथ काम करते नज़र आयेंगी। दोनों आलिया भट्ट के साथ फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी। ये फिल्म ऑल फीमेल रोड ट्रिप वाली होगी।

Join Telegram

Join Whatsapp