प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज शाम 7 बजे मध्य प्रदेश की स्टार्टअप नीति और इम्प्लीमेंटेशन प्लान 2022 का वर्चुअल लॉन्च करेंगे और स्टार्टअप सेक्टर के लोगों से बातचीत करेंगे। ये नीति मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की मौजूदगी में इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Centre) में आयोजित होने वाले स्टार्टअप कॉन्क्लेव- 2022 में लॉन्च होगी।
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “आज शाम 7 बजे, मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति का शुभारंभ करेंगे और स्टार्टअप क्षेत्र के लोगों के साथ बातचीत करेंगे। प्रदेश को उद्यम का हब बनाने के इस प्रयास के लिए मैं मध्य प्रदेश सरकार की सराहना करता हूं। मैं इस इकोसिस्टम के सभी लोगों से आज शाम कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह करता हूं।”
इस कार्यक्रम में सरकारी और निजी क्षेत्र के नीति निर्माता, इनोवेटर्स, केंद्र और राज्य के अधिकारी स्टार्टअप्स, संभावित उद्यमी ,स्टार्टअप इको-सिस्टम के सभी स्तंभ और जन-प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह स्टार्टअप नीति विशेष रूप से राज्य के युवाओं के उद्यमशीलता के विचारों को मजबूत करने और वास्तविकता में लाने के लिए विकसित की गई है। सरकार ने इस क्षेत्र के लगभग 50 स्टार्टअप्स में से कई विचारों का चयन किया है।