आज से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर मोटोरोला (Motorola) फोन के लिए मोटो डेज सेल (Moto Days Sale) की शुरुआत हो गयी है। Moto Days Sale के दौरान ग्राहकों को मोटोरोला के अपने पसंदीदा स्मार्टफोन को 14 मई से 18 मई 2022 तक धमाकेदार छूट के साथ खरीदने का मौका मिलेगा। मिल रही जानकारी के मुताबिक इस सेल में Moto का रीसेंट लॉन्च हुआ फोन Moto G60 मात्र 14,999 रुपये में उपलब्ध है।
बता दें Motorola का Moto G60 फोन 108MP कैमरा के साथ आता है जो इसे सबसे किफायती फोन में से एक बनाता है। Moto G60 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 120 Hz 6.8 इंच HDR10 डिस्प्ले के साथ आता है। इस सेल के ऑफर में Moto G31 भी शामिल है। यह 10,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
Motorola के इन फोन पर भी मिल रही है भारी छूठ :
Moto G31 (4+64GB): 12,999 रुपये की नियमित कीमत के साथ उपलब्ध रहने वाला फोन फ्लिपकार्ट पर मोटो डेज के दौरान 10,999 रुपये में ख़रीदा जा सकेगा।
Moto G60: आमतौर पर 17,999 रुपये में फोन उपलब्ध होने वाला ये फोन फ्लिपकार्ट पर मोटो डेज के दौरान 14,999 रुपये में बेचा जा रहा।
Motorola Edge 20 Fusion (6+128GB): फ्लिपकार्ट पर मोटो डेज के दौरान 18,999 रुपये में सेल हो रहा।
Motorola Edge 30 Pro: फ्लिपकार्ट पर मोटो डेज के दौरान 44,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
Moto E40: फ्लिपकार्ट पर मोटो डेज के दौरान 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है।