संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के राष्ट्रपति और अबू धाबी (Abu Dhabi) के शासक हिज हाइनेस शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान (Sheikh Khalifa Bin Zayed Al Nahyan) का निधन हो गया। उनके सम्मान में, भारत सरकार (Government of India) ने आज भारत में एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की है। इस मौके पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज उन सभी भवनों पर आधा झुका रहेगा जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है और कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा।
73 साल के शेख खलीफा कई दिनों से बीमारी से जूझ रहे थे। 1948 में जन्में शेख खलीफा संयुक्त अरब अमीरात के दूसरे राष्ट्रपति और अबू धाबी अमीरात के 16वें शासक थे। उन्होंने 3 नवंबर, 2004 से संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक के रूप में कार्य किया था। वह संयुक्त अरब अमीरात के संस्थापक राष्ट्रपति शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के सबसे बड़े बेटे थे।
संविधान के तहत, दुबई के शासक उपराष्ट्रपति और प्रमुख शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम (Sheikh Mohammed bin Rashid al-Maktoum), संघीय परिषद तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करेंगे, जो एक नए राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए 30 दिनों के भीतर सात अमीरात के शासकों का समूह है।