Syed-Shahnawaz-Hussain

शुक्रवार, 13 मई को मड़वन में संगम पाइप इंडस्ट्रीज के नई इकाई देव प्लास्टिक का उद्योग मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन ने उद्घाटन किया। इस दौरान उद्योग मंत्री के साथ मंत्री राम सूरत राय, सांसद वीणा देवी, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, विधायक, कंपनी के एमडी सहित कई लोग मौजूद रहे। उधोग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इकाई का शुभारंभ किया।

उद्योग मंत्री ने इस इकाई को लेकर कहा कि, संगम पाइप फैक्ट्री बिहार के आर्थिक विकास में सहायक साबित होगा। इससे लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। केनरा बैंक के जीएम श्रीकान्त एम. भाण्डीवाड ने कहा कि बैंक द्वारा कंपनी को फाइनेंस की सुविधा दी गई है।

इस इकाई के एमडी संजय कुमार ने बताया कि, इकाई में विश्वस्तरीय ऑटोमेटिक मशीनें से लगायी गई हैं। यहां पीवीसी पाईप- प्लम्बिंग, कृषि सेनिटेसन आदि से संबंधित उत्पाद तैयार किये जायेंगे। एसडब्लूआर पाईप व फिटिंग, एग्री पाईप व फिटिंग आदि की संपूर्ण एसोसिरिज उच्च गुणवत्ता के साथ तैयार होगा।

Join Telegram

Join Whatsapp