शुक्रवार 13 मई को द सिनेलर्नर सीनियर फिल्म फेस्टिबल (The CineLearner Senior Film Festival) के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन राजधानी के राजेंद्रनगर स्थित किलकारी बिहार बाल भवन के प्रेक्षागृह में किया गया। जिसमें किलकारी के सीनियर बच्चे जुलाई 23 से 24 जुलाई 2022 को होने वाले फेस्टिवल के बारे में अपने उद्देश्य कार्यक्रम को साझा किया।
हमारे देश में कई राज्यों में फिल्म फेस्टिवल होते हैं, लेकिन बच्चों और युवा फिल्मकारों को अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है। और इस फेस्टिवल का यहीं प्रयास है कि 2 दिनों का हब बनाया जाये जहां फिल्मों की बातें हो फिल्मों पर चर्चा किया हो। जिसे सुन युवा फिल्मकार भारतीय सिनेमा में कहाँ स्टैण्ड करते हैं उन्हें पता चले और वो खुस को और बेहतर बना सकें। साथ ही इस फेस्टिवल से उनकी खुद की एक समझ बने।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले फेस्टिवल के अतिथि विनोद अनुपम राष्ट्रीय फिल्म समीक्षक, मिन्ती संस्थापक मासकॉम विभाग, पटना वीमेंस कॉलेज से और श्रीमती ज्योति परिहार, निदेशक किलकारी सभी अतिथियों को पौधा देखकर स्वागत किया गया। साथ फेस्टिवल के पोस्टर का अनावरण किया गया। इस अवसर पर फिल्म फेस्टिवल के लिए बनाये गए जिंगल को भी दिखाया गया।